प्रयागराज।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने शनिवार को प्रयागराज आयेंगे।आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोविंद करीब छह घंटे संगम नगरी में बितायेंगे। उच्च न्यायालय में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायधीश एन वी रमना और केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी हिस्सा लेंगे।राष्ट्रपति विशेष विमान से बमहरौली हवाई अड्डा पर करीब 1030 बजे उतरेंगे जहां से वह हेलीकाप्टर से पोलो ग्राउंड के लिये प्रस्थान करेंगे। पाेलो ग्रांउड से वह सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जायेंगे जहां कुछ समय विश्राम करने के बाद वह हाइकोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा सूबे के विधि मंत्री बृजेश पाठक हिस्सा लेंगे।कोविंद हाइकोर्ट परिसर में मल्टीलेबल पार्किंग, अधिवक्ता चेंबर,पुस्तकालय और प्रेक्षागार का शिलान्यास करेंगे। राज्य सरकार इसकी मंजूरी दे चुकी है। वकीलों के करीब 2600 चेंबर के निर्माण के लिये सरकार ने 600 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की है। राष्ट्रपति हाइकोर्ट बार एसोसियेशन के लाइब्रेरी हाल का भी दौरा करेंगे।राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर संगम नगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उच्च न्यायालय, पोलो ग्राउंड और सर्किट हाउस के रास्ते में तथा आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने और ड्रोन के संचलन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post