रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज ने रास्ता भटक गये बच्चों को परिजनों से मिलाया

प्रयागराज।रेल सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के दायित्व का पूरी कुशलता के साथ ही निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक ०७.०९.२०२१ को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रेल सुरक्षा बल श्री कालू राम मीणा एवं कांटेबल श्री मनीष सुबेदारगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म स. ४ पर ड्यूटी कर रहे थे, ड्यूटि के दौरान दोपहर लगभग १२ बजे दो छोटे बच्चे जिनकी उम्र लगभग १० वर्ष एवं १२ वर्ष थी,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रेल सुरक्षा बल श्री कालू राम मीणा को सूबेदारगंज स्टेशन के प्लेटफार्म स. ४ पर बैठे मिले। घर का रास्ता भटक कर गुमसुम बैठे हुए दो छोटे-छोटे बच्चों के मिलने पर रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज द्वारा दोनों बच्चों से बात कर उनके परिजनों की जानकारी ली गई। जानकारी लेकर उन बच्चों के परिजनों से संपर्क किया गया व परिजनों के पोस्ट पर उपस्थित होने पर एवं दोनो बच्चों के द्वारा परिजनों की पहचान करने के उपरांत दोनों बच्चों को उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्चों के परिजनों द्वारा रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज के कमिNयों को बार-बार धन्यवाद दिया गया।