जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने आगामी 10 सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश चतुर्थी के बाबत गाइडलाइन में विलंब होने पर एवं शासन और प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध स्वरूप हाथ में तख्ती लेकर आक्रोश व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 1 माह पूर्व महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी तथा राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से पत्रक सौंपा लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापना को लेकर स्थिति साफ नहीं की गयी,और न ही जिलाधिकारी द्वारा महासमिति को बुला कर कोई बैठक की गई। जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी दलों के राजनीतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं लेकिन श्री गणेश पूजा को लेकर स्थिति साफ नहीं की जा रही है जो कि दुखद है। महासमिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि श्री गणेश प्रतिमा स्थापना व पूजा की अनुमति नहीं दी गई तो सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी तत्काल रोक लगाई जाए। अपर जिलाधिकारी पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की, इस पर महासमिति ने एक स्वर में सौतेले व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया एवं कहा कि जिलाधिकारी द्वारा बार-बार शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का हवाला दिया जा रहा है । अपरजिलाधिकारी ने कहा जल्द से जल्द आप लोगों की एक बैठक बुलाकर स्थिति को साफ कर दिया जाएगा। इसी के साथ श्री गणपति पूजा महासमिति ने चेताया कि यदि 2 दिन में श्री गणेश पूजा की अनुमति नही मिलती तो कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठा जाएगा। अवधेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष संजय जांडवानी, अरशद कुरैशी, संजय अस्थाना, नवीन सिंह बसगोती, सोम कुमार वर्मा,मनोज मौर्या, दीपक जावा, लाल बहादुर यादव नेपाली, आनंद उपाध्याय,आदर्श श्रीवास्तव, आकाश,राहुल सेठ, नितिन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post