प्रयागराज।जिला वालीबाल संघ के कुशल निर्देशन एवं देखरेख में विकास खंड उरुवा के अंतर्गत स्थित गांव सोरांवपाँती में डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज से संबद्ध व पंजीकृत इकाई ‘सोरांव यूथ क्लब मेजा’ के पदाधिकारियों व कार्यकारी सदस्यों की चुनाव कार्यवाही सोमवार ६ सितंबर २०२१ को गांव सोरांव स्थित ‘क्षेत्रीय वालीबाल स्टेडियम’ में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से आगामी कार्यकाल हेतु नए पदाधिकारी चुने गए। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी को संरक्षक(पदेन), संतोष कुमार उर्फ बाबा ओझा को संयोजक, राहुल द्विवेदी को अध्यक्ष, पंकज शुक्ला को मंत्री तथा आशीष द्विवेदी व राज कुमार शुक्ला को उपाध्यक्ष और रुद्रमणि द्विवेदी को कोषाध्यक्ष तथा बाबा कुशवाहा को सहकोषाध्यक्ष चुना गया है। उक्त के अतिरिक्त मुकेश शुक्ला, अशफाक अहमद, अंकित शुक्ला(बेटू), अंशु सिंह, राजेश राय, शितलेश द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, मोचन शुक्ला, हिमांशु विश्वकर्मा व संजीव कुमार को कार्यकारी सदस्य चुना गया है। सोरांव यूथ क्लब मेजा के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त क्लब की कार्यकारिणी समिति के पुनर्गठन के पश्चात ग्राम प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी एवं क्लब के संयोजक बाबा ओझा ने सोरांव यूथ क्लब मेंजा के समस्त खिलाड़ी,सदस्य एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post