मतदेय स्थलों की सूची का गहनता से करें परीक्षण: डीएम

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात प्रस्तावित नये मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन 24 अगस्त को कर दिया गया है। जिसमें 236 चित्रकूट विधानसभा में सम्भाजन के उपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 445 व 237 मानिकपुर विधानसभा के मतदेय स्थलों की संख्या 416 कुल 861 हैं। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इन प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची का गहनता से परीक्षण कर ले। अगर कोई शिकायत या सुझाव हो तो तत्काल संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में भी उपलब्ध कराया जाए। ताकि सुझाव का सत्यापन कराते हुए प्रस्ताव अनुमोदन को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके। बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति अतिशीघ्र करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण, शहरी मतदेय स्थलों में 12 सौ से अधिक मतदाता है और कोई सहायक मतदेय स्थल नहीं बना है उन्हें विभाजित कर नया मतदेय स्थल बना दिया जाए। शहरी क्षेत्रों में जहां नई आवासीय कालोनियां गत वर्षो में बनी है उसमें नागरिक निवास करने लगे हैं तो वहां पर भी जरूरत के अनुसार नया पोलिंग स्टेशन बनाए जाने की कार्यवाही हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरि आदि मौजूद रहे।