फ़तेहपुर। अब कलेक्ट्रेट में भी वाटर एटीएम की सुविधा मयस्सर हो चुकी है। दो रूपए में एक बोतल शु़द्ध और ठंडा पानी वाटर एटीएम से लिया जा सकता है। सोमवार यह सौगात दी गई। जिससे अधिवक्ताओ और वाद कारियों में खुशी का माहौल देखने को मिला।वाटर एटीएम का चेयर परसन प्रतिनिधि हाजी रजा ने डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। बु़़़़़द्धा पार्क के समीप मिली यह सुविधा 15 राज्य वित्त आयोग की मत से हासिल हुई है। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों वादकरियों का आना होता है। वादकारियों को मुकदमे की सुनवाई व अन्य कार्याे के लिये काफी समय इंतजार में लगता है। पानी के मुक्कमल व्यवस्था न होने से वादकारियों के साथ अधिवक्ताओ को बाहर की दुकानो का रूख करना पडता है। इस सुविधा से मंहगी पानी की बोतल से जनता को निजात मिलेगी। इस मौके पर बार एसोसिएशन महामंत्री आशीष गौड़, सभासद विनय तिवारी, मोहम्मद शादाब, वसीम खान राजू, अवर अभियंता जलकल विजय कुमार भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post