देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अमला के साथ तहसील बरहज एवं रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण एवं आंशिक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री आदि का भी वितरण किया। इस दौरान पचलडी में स्थापित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उन्होंने शुभारंभ भी किया।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि रुद्रपुर तहसील में गुर्रा और राप्ती नदी हाई अलर्ट लेवल पर पहुंच चुकी है और बाढ़ खंड के बंधे पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। जहां पर भी रिसाव के बिंदु संज्ञान में आते है,वहां पर तत्काल एक्शन में आकर रिसाव को बंद कराया जा रहा है, पूर्व में बाढ़ रोधी जो भी कार्य किए गए हैं , उसका प्रभाव दिख रहा है और इस वजह से नदियों में पानी का ऊंच स्तर के करीब होने पर भी कही से रिसाव की सूचना नही है। बाढ़ खंड के अधिकारी, राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी गण हाई अलर्ट मोड में है, लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।आम जनमानस को किसी तरह से भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। शासन प्रशासन पूरी तरह से सचेत है। जहां पर भी लोग आंशिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं, वहां पर राहत सामग्री का वितरण समय से किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी श्री निरंजन सबसे पहले बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत पानी के घिरे ग्राम भदिला प्रथम में दल बल के साथ स्ट्रीमर से पहुंचे, वहां ग्राम वासियों से मिले, उनके समस्याओं की जानकारी किए तथा बाढ़ राहत सामग्रियों, स्वास्थ्य किट, पशु चिकित्सा से संबंधित दवाओं आदि का वितरण किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post