शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति को किया नमन, शिक्षकों का किया सम्मान

प्रयागराज,। देश के दूसरे राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि रविवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जा रही है। प्रयागराज में भी इन विभूति को नमन व उनके कार्यों पर विमर्श कार्यक्रमों के माध्यम से हुआ। साथ ही उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्?प लिया गया। इस विशेष दिवस पर शिक्षकों को सम्?मानित भी किया गया।ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज में डा. सर्वपल्?ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि पर विद्याथिNयों ने रंगारंग प्रस्तुति की। अपने शिक्षकों से जुड़े तमाम संस्?मरण भी सुनाए। कार्यक्रम में अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के सदस्य व विद्यालय के पुरातन छात्र सुरेश व विद्यालय की व्यवस्थापिका मंजू दरबारी रहीं। उनका प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव ने गुलदस्ता देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर नीलम शर्मा, अनुष्का राय, कोमल पांडेय, निष्ठा सिंह, तनिष्का जायसवाल आदि मौजूद रहीं।निकेतन इंटर कालेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। कोरोना काल में बेहतर ढंग से अध्यापन करने वाले सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. बीके सिंह, डा. स्मृति सिंह रहे। अध्यक्षता शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। विशिष्ट अतिथि रेलवे बोर्ड एवं श्रम मंत्रालय के सदस्य अरुण अग्रवाल रहे। इस अवसर पर सत्य प्रकाश पांडेय, मान सिंह यादव, रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी, शिव नारायण सिंह, कामाख्या प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।जब मुझे शूटिंग में यूपी गवर्नर मेडल एनसीसी में मिला तब मेरा परिचय मेरे प्रधानाचार्य स्व. अमरनाथ से आमने-सामने हुआ। उन्होंने मेरा नाम पूछा और कहा तुम्हारा नाम बहुत अलग है। अपने नाम के अर्थ की सार्थकता को समझती हो? मैने कहा नहीं। उन्होंने बताया की तुम धर्म की पुत्री हो अत: कोई भी काम धर्म विरुद्ध मत करना। उस पल ने मेरी सोच को बदल दिया। कल तक जिस नाम को लेकर मैं हीन भवना से ग्रस्त थी एक पल में दूर हो गई। परिणाम स्वरूप आज में उसी केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत हूं।