प्रयागराज।प्रमोद कुमार महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे ने शनिवार को प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम/प्रयागराज श्री अतुल गुप्ता तथा उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे। निरीक्षण यान को सुबह गाड़ी सं. ०५४८३ अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल से जोड़ा गया।ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से जुड़ी एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता-विशेष रूप से बिंदुओं और क्रॉसिंग पर, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, मार्ग में समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मानदंड आदि महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।डीएफसी कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए, महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने कहा कि मालगाड़ी के सुचारू आवागमन के लिए भाऊपुर से न्यू भाऊपुर अप लाइन और न्यू भाऊपुर से रूमा तक डीएफसीसीआईएल कनेक्शन के काम में तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज मंडल में लोडिंग बढ़ाने की संभावना तलाशने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि बीडीयू को सभी उद्योगों से मिलना चाहिए।मार्ग में ट्रेन के ठहराव के दौरान महाप्रबंधक ने रूरा, झींझक, फफूंद, इटावा और फिरोजाबाद के स्टेशन अधीक्षकों से बातचीत की और स्टेशन की सफाई और स्टेशन को हमेशा साफ रखने के लिए आवश्यक सहायता के बारे में पूछा। उन्होंने आवास आदि की स्थिति से जुड़ी अन्य जानकारी भी ली। महाप्रबंधक ने भाऊपुर से पनकी चौथी लाइन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के विलंबल से बचने के लिए सीआरओ प्रवण खंडों के लिए तत्काल बाउंड्री वॉल की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने १६० किमी प्रति घंटे के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post