पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु 06 से 12 सितम्बर तक चलेगा अभियान

 देवरिया । सचिव उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ निर्देश के क्रम में बोर्ड द्वारा जारी 10740 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का NHA-REPORT में उल्लिखित श्रमिकों को उनके परिवार के सदस्यों सहित 06 से 12 सितम्बर तक अभियान चलाकर कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, विकास भवन परिसर, देवरिया में एवं जनपद के सभी विकास खण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने यह जानकारी देते हुए श्रम विभाग, देवरिया में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को अवगत कराया है कि 10740 निर्माण श्रमिकों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उपायुक्त डी०सी० मनरेगा को उपलब्ध कराया गया है। 06 से 12 सितम्बर तक अभियान अवधि में वे अपने गाँव के सचिव अथवा रोजगार सेवक से सम्पर्क कर अपने ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर सबका आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक अभिलेख आधार, राशन कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।