जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय खंड शिक्षा अधिकारी संघ का चुनाव बीआरसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से बीईओ बसंत शुक्ला को अध्यक्ष व राजीव यादव को मंत्री निर्वाचित घोषित हुए। पूर्व में घोषित एजेंडे के अनुरूप जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी जवाहरलाल यादव की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सर्वसम्मति से खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज बसंत शुक्ला अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव यादव सचिव के साथ मंत्री निर्वाचित हुए तो सभी ने तालियां बजाकर अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही बीईओ बरसठी सुरेंद्र सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीईओ रामनगर सुधा वर्मा महिला उपाध्यक्ष, बीईओ मुफ्तीगंज संजय यादव कोषाध्यक्ष तथा बीईओ सिकरारा राजीव यादव प्रकाशन मंत्री निर्वाचित हुए। निर्वाचन की प्रक्रिया बीईओ जवाहरलाल यादव की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संवर्ग के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। कहा कि संगठन के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मिशन प्रेरणा के कार्याे को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। जिला मंत्री ने कहा कि आप लोंगो ने जिस विश्वास के साथ जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। बीईओ रमा पांडे, प्रिया पांडे राजेश यादव, शैलपति यादव, सत्य प्रकाश सिंह, सुनील कुमार, अरुण यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, मनोज यादव, अविनाश सिंह, पंकज यादव, अजीत सिंह, शशांक सिंह सहित संघ के तमाम लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post