तिल्हापुर मोड़ से लेकर चायल के बीच यातायात पुलिस के दो सिपाही बराबर कर रहे हैं अवैध वसूली

 कौशांबी।  पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिल्हापुर मोड़ से लेकर चायल के बीच यातायात पुलिस के दो सिपाही बराबर कर रहे हैं अवैध वसूली । माकोपुर तिराहे पर उनको देखा जा सकता है ट्रैक्टरों से ट्रकों से यहां तक कि आटो -वालों से भी कर रहे हैं वसूली जिले के आला अधिकारी के पास इनकी शिकायत शायद नहीं पहुंच रही है या यह काफी वजनदार हैं जिसकी वजह से बेखौफ होकर वसूली कर रहे हैं जब कि रास्ता ऐसा है कि वहां से बड़े-बड़े हाकिम गुजरते हैं पर इन सिपाहियों पर किसी बात का डर नहीं है देखना है कि पुलिस कप्तान इस पर अंकुश लगाते हैं या इनका अवैध वसूली निरंतर इसी तरह चलेगा । सूत्रों की माने तो तिल्हापुर मोड़ से मखऊपुर के बीच कौशांबी डिग्री कॉलेज से पढ़कर आने वाले छात्रों के दो पहिया वाहनों को रोक कर वहां उपस्थित दरोगा सुधीर जायसवाल व दो सिपाही₹1000 , ₹500 मांगते हैं जुर्माना। जबकि उनकी जेब में ₹10 रहता है यह कहां से जुर्माना अदा करें जिसकी वजह से इन छात्रों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है और यह दरोगा व उन दोनों सिपाही बिल्कुल अड्डा बना लिए हैं अवैध वसूली का ,इस तरह से यह टीम सिर्फ और सिर्फ अवैध वसूली करने में लिप्त है।