वाशिंगटन | टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हमेशा ही बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। उनके एक ट्वीट से बिटकॉइन की कीमत आसमान छूती हैं, वहीं कभी गिरावट आती है। क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आने वाले गिरावट के लिए लोग एलन मस्क को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं इस लेकर उनका लगातार विरोध भी किया जा रहा है। अब एक हैकिंग ग्रुप ने एलन मस्क के लिए वीडियो मैसेज जारी किया है। वीडियो में मस्क को लोगों के अटेंशन का भूखा अपने आप में खोया अमीर व्यक्ति बताया गया है और साथ ही कहा गया है कि वो जो कहते हैं, वो सारे पब्लिक टेंपर टैंट्रम्स यानी लोगों के सामने दिखावा करने वाली चीजें हैं जिसके कारण क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट आई है और कुछ समय के लिए बहुत से लोगों के इन्वेस्टमेंट को खत्म कर दिया। हालांकि संदेह जताया जा रहा है कि वीडियो असल में ओरिजिनल ग्रुप का है या नहीं। वीडियो में मास्क पहने एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े टेस्ला और मस्क के ट्वीट को लेकर बात कर रहा है। इस वीडियो में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि जो गेम तुमने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर खेला है उसने कई लोगों की जिन्दगी बर्बाद कर दी है। इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि कैसे मस्क और ट्विटर ने क्रिप्टो वैल्यूएशन को लंबे समय के लिए नीचे गिरा दिया। वीडियों में कहा कि लाखों रिटेल इन्वेस्टर इसकी उम्मीद लगा कर बैठे थे कि क्रिप्टो में आने वाली बढ़त उनकी जिंदगी को सुधारेगी।इसके अलावा वीडियो में पिछले कुछ सालों में आए रिपोर्ट्स पर भी बात की गई है। इसके साथ ही इसमें टेस्ला फैक्ट्रियों के वर्किंग कंडीशन बातकर बताया गया है कि कैसे टेस्ला की कमाई इलेक्ट्रिक कार के लिए गवर्नमेंट सब्सिडीज से होती है, न कि टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से। इसके अलावा कहा है कि टेस्ला के पास बिटकॉइन का एक बड़ा हिस्सा मौजूद है। पिछले महीने, मस्क ने घोषणा की कि टेस्ला बिटकॉइन को अपनी कारों के भुगतान के तरीके के रूप में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि वह बिटकॉइन का समर्थन करना जारी रखने वाले हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता पर्यावरण की कीमत पर नहीं हो सकती है। जबकि ईवी कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के भुगतान के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार करेगी और मार्च के अंत में केवल बिटकॉइन भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया था। मस्क की घोषणा के तुरंत बाद बिटकॉइन 10 प्रतिशत तक गिर गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post