देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया और वहां मिली कमियों को समय रहते दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कमांड सेंटर के कर्मचारियों को सजग रहने की सलाह दिए। उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेंटर को पूर्व की ही तरह सक्रिय रहने की आवश्यकता है जिससे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।