जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी के तत्वाधान में मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण के तहत आजीविका और रोजगार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । अध्यक्षता करते हुए बीएचयू के प्रोफेसर डॉ0 आर एन सिंह ने कहा की उपयोगिता के अनुसार शिक्षा की दिशा होनी चाहिए अनुपयोगी शिक्षा से भयंकर बेरोजगारी पैदा होगी। मुख्य अतिथि सहायक अधीक्षक व्यवसाय विकास पोस्ट मास्टर जनरल प्रयागराज प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के रोजगार के लिए सरकार ने अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया है वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की दरी और भदोही के कालीन घरेलू उद्योग और राष्ट्रीय उद्योग को बढ़ावा देने के लिए श्रमदान का कार्य करना होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ0 मनोज वत्स ने कहा कि कोविड-19 जब से आया है आजीविका और उद्यम उद्योग पर गंभीर संकट छाया हुआ है रोजगार सभी की आवश्यकता है आजीविका का अभाव जिनको है संस्था ऐसे लोगों की मदद करती हैं। करोना कॉल से उत्पन्न बेरोजगारी को दूर करने की आवश्यकता है। गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि सरकार राशन बांट कर लोगों का रोजगार छीन रही है। अच्छा है कि आजीविका का लोगों को भी व्यवस्था की जाए। चिकित्सालय काउंसलर सीमा सिंह ने कहा कि योग्यता के अनुसार कार्य का वितरण होना चाहिए योग्य होने पर रोजगार का अभाव नहीं है। संचालन साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। चंद्र भूषण सिंह, कैलाश प्रजापति अजयशंकर प्रजापति विनोद यादव प्रवीण शुक्ला श्रीपति सिंह हिमांशु उपाध्याय ईस नारायण सिंह दिलीप फूलचंद भारती दिवाकर शुक्ला रंजना उपाध्याय बंदना उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद रहे । संयोजक संजय उपाध्याय संस्था सचिव ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post