मजबूती के साथ खुले बाजार

मुंबई । जीडीपी आंकड़ों में मजबूती और विदेशी कोषों की तेज आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी भी 17,194.35 के अपने सर्वकालिक उच्च पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 57,783.34 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद 205.86 अंक चढ़कर 57,758.25 पर था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 56.55 अंक बढ़कर 17,188.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की बढ़त एक्सिस बैंक में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एलएंडटी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एचडीएफसी, मारुति और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 662.63 अंक बढ़कर 57,552.39 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 201.15 अंक बढ़कर 17,132.20 पर पहुंच गया था।