फतेहपुर। जूनियर इंजीनियर संवर्ग की न्यायोचित मांगों व विभागीय समस्याओं को लेकर मंगलवार कोे राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों ने दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सत्याग्रह शुरू किया। अधीक्षण अभियंता से मांगों को लेकर वार्ता करते हुए ज्ञापन सौंपा। कल (आज) पुनः अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर ध्यानाकर्षण सत्याग्रह होगा।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ मौर्य व जिला सचिव रवि कुमार की अगुवाई में जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंता अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पहुंचे। जहां दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सत्याग्रह शुरू किया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल ने सहायक अभियंता बलवीर यादव की शिकायत पर करोड़ों रुपए का राजस्व क्षति पहुंचाने वाले अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बस्ती के विरुद्ध कार्यवाही न करके भ्रटाचार को बढ़ावा दिया है। जूनियर इंजीनियर को इआरपी पर कार्य करने के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट डाटा, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि जूनियर इंजीनियर को एटी एंड सी हानि पर वर्ष 2019 में निंद प्रविष्टि के प्रकरण पर तत्कालीन प्रबंध निदेशक द्वारा कार्यवृत्त जारी कार्यवृत्त में सहमति दिया गया है कि मुख्य अभियंता की संस्तुति के पश्चात जूनियर इंजीनियर का निंदा प्रविष्टि समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन वर्ष 2019 से डिस्कॉम मुख्यालय में मुख्य अभियंता की संस्तुति के बावजूद निंदा प्रविष्टि को समाप्त करने के बजाय जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंता को लगातार चक्कर लगवाए जा रहे हैं। यह भी कहा गया कि यदि पूर्वांचल प्रबंधन द्वारा न्यायोचित मांगों व समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो कल (आज) पुनः ध्यानाकर्षण सत्याग्रह किया जाएगा। तत्पश्चात मांगों व विभागीय समस्याओं को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता से वार्ता की। अधीक्षण अभियंता ने भरोसा दिलाया कि मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंडल सचिव जितेन्द्र मौर्या, एसडीओ पवन सिंह, निलेश मिश्रा, अभिनव मौर्या, मुकेश कुमार गौतम, अरविन्द, सुंदरम यादव भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post