प्रयागराज।संजय आर० भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के आदेशों के अनुपालन म २६ अगस्त से ०६ सितम्बर २०२१ तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु तक लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान २९-अगस्त तक प्रदेश में १०६९ मुकदमे दर्ज किये गये़ जिसमें ३७,६७४ ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये १,१६,८८६ कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त ३९८ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा २१ वाहन जब्त किये गये सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि संजय आर भूसरेड्डी अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में आबकारी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित करते हुए पूरे प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। अभियान के दौरान पिछले दिन जनपद सहारनपुर में ननौता नहर पटरी पर एक कार से ९२ पेटी हरियाणा राज्य की अवैध देशी शराब बरामद कर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और आई पी सी की विभिन्न धाराओं में थाना बड़गांव में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान छापेमारी की कार्यवाही में जनपद सीतापुर में २५ लीटर कच्ची शराब शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत ०३ अभियोग, जनपद श्रावस्ती में २५ लीटर कच्ची शराब शराब बरामद कर ०३ अभियोग, जनपद अमरोहा में २५ लीटर कच्ची शराब बरामद कर ०२ अभियोग और जनपद हरदोई में ३० लीटर कच्ची शराब बरामद कर ०१ अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद प्रतापगढ के लालागंज में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान ४५ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग ३०० कि ग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए ३ अभियोग पंजीकृत किया गया और एक अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालगंज में एफ आई आर दर्ज कराकर जेल भेजा गया। जनपद कुशीनगर में संयुक्त टीम द्वारा दविश देकर ५० लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों के विरुद्ध तरया सुजान थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया। जनपद लखीमपुर खीरी में अभियान के दौरान अवैध शराब के ०९ अभियोग पकड़े गए, कुल ३७३ लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और ३००० किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। जनपद मुरादाबाद में २९ लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और ५००० किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त ०३ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद झांसी में कबूतरा डेरा बंगरा और डेरा अशोकनगर में दविश देकर थाना उल्दन पूंछ व थाना टहरौली में ०९ अभियोग पंजीकृत किया गया। छापेमारी में २७८५ लीटर कच्ची शराब अपहृत की गई तथा ८००० किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post