प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पी०एम० स्वनिधि योजना के लाभाथियों के संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक मेजा नीलम करवरिया उपस्थिति रही।मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज की प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सुशीला देवी, निवासी चॉदपुर सलोरी से भी वार्ता किये, उन्होंने सुशीला देवी से आवास की जानकारी लेते हुए कहा कि और किन-किन योजनाओ का लाभ आप को मिला हैं, जिस पर सुशीला देवी ने बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आदि की सुविधाऐ मिल रही है, मुख्यमंत्री ने सुशीला देवी से परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं, सुशीला देवी द्वारा बताया गया कि परिवार में कुल ०५ सदस्य हैं।मुख्यमंत्री ने लाभाथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ पूरी प्रादर्शिता के साथ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के ०२ लाख ८५३ लाभाथियो के खाते में १३४१.१७ करोड रूपये की धनराशि का आन-लाइन हस्तातरण किया गया। जिसमें जनपद प्रयागराज के ११२६ लाभाथियो के खाते मे भी ९ करोड ३९ लाख रूपये की धनराशि हस्ंतारित हुई। जिसमे प्रथम किस्त के ८६, द्वितीय किस्त के ३७६ तथा तृतीय किस्त के ६६४ लाभार्थी लाभान्वित हुये। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी,सांसद केशरी देवी पटेल,विधायक मेजा नीलम करवरिया के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पी०एम० स्वनिधि योजना के १०० लाभाथियो को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। प्रत्येक नगर पंचायतो में ५०-५० लाभाथियो को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त रवि रंजन, पी०आ०े डूडा वर्तिका सिंह सहित लाभार्थीगणो के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post