देवरिया | उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 गोवंशियो को बरामद किया गया है।पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक पर लदे 24 गोवंशी पशुओं को बरामद किया। मौके से चार पशु तस्कर मोहम्मद ताबिल,अबरार अहमद,शौकत अली और इन्दल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी जौनपुर के रहने वाल हैं।इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया।