जौनपुर। बेलांव-पराऊगंज सम्पर्क मार्ग के बीच गोमती नदी पर बनने वाले बीरमपुर-भडे़हरी सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में प्रारम्भ हुआ उसी के साथ मई-पसेवां घाट सेतु,अखडो़ देवी घाट सेतु व धनेजा घाट सेतु का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ जिसपर कई बार रिवाईज स्टीमेट भी आया लेकिन दस वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नही कराया जा सका। सेतु निर्माण के अधूरे पडे़ कार्य को पुरा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास तिवारी की अगुवाई में वीरमपुर-भडेहरी घाट पर पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण भी सम्मिलित हुए। तिवारी ने कहा कि पुल निर्माण की लागत में सरकार द्वारा भारी वृद्धि कर दी गयी है लेकिन फिर भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जिम्मेदार लोग जनता की कमाई से बनने वाले पुल के पैसे में बंदरबाट कर रहे है तथा एक साजिश के तहत जान बुझकर पुल निर्माण में विलम्ब किया जा रहा है।जल्द ही कांग्रेस जिला मुख्यालय पर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी जो काम दस करोड़ में पुरा हो जाना चाहिए था आज उसी काम के लिए लगभग 16 करोड़ रूपए अवमुक्त हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है लेकिन फिर भी पुल निर्माण का कार्य पुरा नही है। कार्यदायी संस्थान द्वारा सरकारी धन का भारी गमन किया गया है जिसकी जांच होकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाही होनी चाहिए, सूरज सिंह, अनिल सोनकर,डा.सन्तोष गिरि,आकाश सिंह,लालता चैधरी,आजाद कुरैशी, आशीष यादव, रामप्रवेश,रामआशीष यादव,डा. संतोष कन्नौजिया, अशोक शुक्ला,बृजेश चैबे, अंकित सिंह,अमित सिंह, संतोष विश्वकर्मा,मदन सिंह, किशन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post