जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा के द्वारा इस संवाद के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। परियोजना अधिकारी डूडा ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त सभी लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए राज मिस्त्री को बुलाकर तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू करा दें, जिससे कि जिन्हें प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हुई है, उन्हें दूसरी किस्त की धनराशि तथा जिन्हें द्वितीय किस्त की धनराशि मिली है, उन्हें तीसरी किस्त की धनराशि योजनान्तर्गत अवमुक्त करायी जा सके। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। उन्होंने पीएम स्वनिधि के स्ट्रीट वेन्डरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से प्राप्त ऋण का अपने व्यवसाय में सदुपयोग करें ताकि आपका आर्थिक उत्थान हो सके और ऋण की अदायगी भी समय करें। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा, शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार सिंह, सीएलटी यशवीर सिंह, जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह, एमआईएस आमिर खां, सीओ संदीप चैधरी, संदीप सिंह, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, प्रकाशदीप पाण्डेय, राहुल कुमार, शुभम सिंह सहित डूडा के बृजनन्दन स्वरूप, अजय बिन्द, गुलाम अब्बास आदि उपस्थित रहे।