देवरिया (सू0वि0) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर अधिशासी अभियंता बाढ़ एन के जाडिया द्वारा तहसील रूद्रपुर अन्तर्गत राप्ती एवं गुर्रा नदी पर निर्मित तिघरा मराछी तटबन्ध, भुसवल पिडरा तटबन्ध, मदनपुर केवटलिया तटबन्ध एवं संवेदनशील / अतिसंवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यह पाया गया कि वर्षा के कारण तटबन्धों पर हुये रेनकट्स की मरम्मत का भी कार्य करा दिया गया है। साथ ही उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे तटबंधों पर सतत् निगरानी रखें और आगामी दिनो में भी वर्षा के कारण तटबन्ध क्षतिग्रस्त होते हैं तो तत्कालिक रुप से मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करेगें। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सजगता से तटबन्धों की सतत् निगरानी की जा रही है और वर्तमान समय में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं। अधिशासी अभियंता बाढ द्वारा इसके अतिरिक्त पिडरा घाट पर स्थित गेज स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गेज स्थल गुर्रा नदी का गेज- 71.10 मी० पाया गया। पिडरा कैम्प एवं गायघाट बाढ़ चौकी के निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह अनवरत उपस्थित रहकर तटबन्धों की निगरानी करते रहें।प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया’ ।*
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post