कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील परिसर में मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है इस दौरान उप जिला अधिकारी मंझनपुर राजेश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को मतदान से संबंधित तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर मतदाता सूची को दुरुस्त कर लिया जाए उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने नियमों में बदलाव किया है और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों को चिन्हित कराया जा रहा है उन्हें मतदान के समय पोस्टल बैलट दिया जाएगा 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र नहीं जाना होगा वह घर बैठे मतदान कर सकेंगे उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट पेपर लेने उनके घर तक मतदान कर्मी पहुंचेंगे इसकी तैयारी करने का निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिया है बीएलओ मीटिंग के दौरान वोटर कार्ड मतदाता पहचान पत्र में सही पता और पिन कोड नंबर भरे जाने के साफ निर्देश दिए गए हैं निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं के घर सीधा डाक से भेजे जाएंगे कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विनीता पांडेय रजिस्टार कानूनगो वासुदेव त्रिपाठी बीएलओ खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे बीएलओ को अपने ड्यूटी मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक सभी बालिगों के नाम मतदाता सूची में परिवर्धित शिफ्टेड मृतक डबल को विलोपित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं मीटिंग के दौरान कहा गया है कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयूवर्ग के व्यक्तियों को चिन्ही करण करते हुए ईपी रेशियो 60%/जेंडर रेशियों902 /एज को हार्ट 4% लक्ष्य रखकर जिम्मेदारी जिम्मेदारी देते हुए निष्पक्षता से कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।