देवरिया।उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि उप्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मानयो जना लागू की गयी है।जिसमें ट्रेडवार लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उन का कौशल बृद्धि किया जायेगा और प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट भी वितरित किया जायेगा।जनपद हेतु नाई, राज मिस्त्री, मोची,सुनार, टोकरी बुनकर व्यवसायों काचयन किया जाना है, जिसमें प्रत्येक व्यवसाय में 25.25 व्यक्तियों को प्रशिक्षण निबसाईट ५।प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन पर आवेदन करने की अन्तिमतिथि 6 सितम्बर है।निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में आनलाई न कर हार्ड कापी जमा किया जायेगा।अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कोविड.१9 निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है