मुंबई । कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ की रीलिज डेट आखिर सामने आ ही गई है। जी हां, कंगना रनौत ने वादा किया था कि उनकी ये फिल्म ओटीटी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रीलिजहोगी और ऐसा ही हो रहा है। कंगना की ये फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रीलिज होने जा रही है। उनकी ये फिल्म है ‘थलाइवी’, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित एक बायोपिक है। अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ के बाद कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ दूसरी ऐसी बड़ी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कंगना रनौत ने सुबह ही अपने फैंस को इशारा किया था कि वह इस फिल्म से जुड़ी बड़ी घोषणा करने जा रही हैं। इससे पहले ऐसी खबरें थी की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। पोस्ट में यह भी लिखा है कि इस फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की पेशकश की गई है। अब यह फिल्म पहले देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी उसके बाद उसे ओटीटी के लिए जारी किया जाएगा।बता दें कि कंगना की स फिल्म का ट्रेलर मार्च के आखिर में रीलिज कर दिया गया था जरिएसे काफी तारीफें मिली थीं। इस फिल्म का पहला गाना भी 2 अप्रैल को रीलिज हो चुका है। ये फिल्म पहले 23 अप्रैल को रीलिज होने के लिए तैयार थी। लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते इसकी रीलिज को टाल दिया गया था। लेकिन अब आखिरकार 10 सितंबर को लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकेंगे। थिएटर रिलीज के बाद ‘थलाइवी’ हिंदी में नेटफ्लिक्स पर जारी होगी और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्राइम वीडियो पर जारी की जाएगी।