प्रयागराज।तम संस्थान के छात्र-छात्राओं ने पुनः संस्थान और प्रयागराज का नाम रौशन- किया है।तम इन्स्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ द्वारा आयोजित कैम्पस सेलेक्शन कार्यक्रम में तम संस्थान के डिप्लोमा-इन-ऑप्टोमेट्री विभाग के अंतिम वर्ष के २९ छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।अगस्त माह के शुरू में टाईटन आई प्लस और तम संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया था जिसमें संस्थान के डिप्लोमा-इन-ऑप्टोमेट्री विभाग के अंतिम वर्ष के ४ छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया था। तत्पश्चात लेंसकार्ट एवं प्राइवेट ऑप्टीकल्स द्वारा भी संस्थान में कैम्पस सेलेक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ४५ छात्र-छात्राओं को अन्तिम रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए ऑप्टोमेट्री विभागाध्यक्ष डॉ० पंकज चौबे ने सफलता का पूरा श्रेय तमचना संस्थान के निदेशक डॉ०सुरेश द्विवेदी एवं डॉ०नजमी रहमान के दिशा-निर्देशन तथा ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्र-छात्राओं के अनुशासित परिश्रम को दियो।तम संस्थान में शीघ्र ही नेत्र चिकित्सा और चश्मों से जुड़ी अन्य कंपनियाँ भी कैम्पस ड्राइव आयोजित करेंगी जिसमें संस्थान के पुरा छात्र भी भाग ले सकेंगे।ध्यातव्य है कि तमन्ना संस्थान में प्रति वर्ष कैम्पस सेलेक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमें नर्सिंग एवं पैरामेडिकल जगत के अनेक संस्थानों द्वारा विद्याथियों को चयनित किया जाता रहा है।तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉ० सुरेश द्विवेदी और डॉ० नजमी रहमान ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि चयनित पूर्ण सेवा भाव से कार्य करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post