सोनभद्र। ‘‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’’, ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0‘‘ के अन्तर्गत प्रदेश के दस जिलो-सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकुट, रायबरेली, हरदोई, बदायूं, अमेठी, फतेहपुर व फरूखाबाद के पात्र लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन, रिफिल सिलेण्डर व अन्य उपकरणों का वितरण एवं लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधा संवाद किया। सोनभद्र जिले के एनआईसी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो आदि सोनभद्र के लाभार्थियों के साथ जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में मौजूद रहें।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोनभद्र जिले के नागरिकों की हौसला अफजाई करते हुए साधुवाद दिया और सोनभद्र जिले की ग्राम-मारकुण्डी निवासिनी रानी पत्नी अखिलेश से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जाने जाने के सम्बन्ध में रानी से सीधा संवाद करते हुए घरेलू रहन-सहन, आमदनी के बारे मं जाना। सोनभद्र की लाभार्थी रानी ने ‘‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’’ के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण में निःशुल्क गैस सिलेण्डर व चुल्हा दिलाये जाने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब खाना बिना धुआं,प्रदूषण के यानी स्वच्छ ईंधन से बनेगा, जिससे समय भी बचेगा और खाना बनाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। रानी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं के प्रति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया।इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला सहित लाभार्थीगण आदि मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post