रोटरी इलाहाबाद द्वारा नगर के गोल्डेन एप्पल होटल में तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व वक्ता जानी मानी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ऋतु गुप्ता रहीं।यह जानकारी देते हुए रोटरी सचिव रोहित मेहरोत्रा ने बताया कि रोटरी इलाहाबाद समय समय पर इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।यह कार्यक्रम उसी की एक कड़ी थी।डॉ ऋतु गुप्ता ने बताया कि कोविड में बिना घबराये सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।साथ ही वैक्सीन का कोई अन्य विकल्प नहीं हैं हालांकि बहुत सारे भ्रम वैक्सीन को लेकर आम जनता में हैं।इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष गौरेश आहूजा ने तथा परिचय डॉ अंजू गुप्ता ने दिया।वंदना सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये।कार्यक्रम में पूर्व सचिव अजय अग्रवाल,वरुण जायसवाल, अभिषेक अग्रवाल,डॉ दीपक गुप्ता,अमिताभ गर्ग,नरेश अग्रवाल,सुनील जायसवाल, देशदीपक आर्या,ललित जायसवाल,राजीव रंजन अग्रवाल तथा डॉ अभिलाषा चतुर्वेदी उपस्थित रहे।।