प्रयागराज | उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र में हुई लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घूरपुर पुलिस को नैनी, घूरपुर एवं अन्य क्षेत्रों में लूट एवं ड़कैती करने वाले गिरोह के सरगना सोनू डांडी के गोहनिया पुल के पास होने की सूचना मिली। टीम ने घेराबन्दी कर नैनी थाना क्षेत्र के भण्डारा निवासी अभियुक्त सोनू डांडी को मुठभेड़ के दौारन गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसके पैर में गाली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देशी तमंन्चा, दो जिन्दा कारतूस और एक अदद खोख बरामद किया। अभियुक्त गिरोह के साथियों के साथ रानीगंज के एक आटोमोबाइल की दुकान से सन 2020 में 85000 रूपये की लूट किया था और गौहनिया स्थित शहीद पेट्रोल पम्प और इरादत गंत के एक किराना व्यापारी से इरादतगंज में ओवर ब्रिज दो लाख 70 हजार 680 रूपये की लूट किया था।