कौशांबी | उत्तर प्रदेश में कौशांबी के शहीद जवान की आज यहां उनके पैतृक रामसहायपुर गांव में राजकीय सम्मान के अंत्येष्टि कर दी गई।
शहीद जवान नरेंद्र दिवाकर आठ माह पूर्व नक्सली हमले में घायल हो गये थे और उनका इलाज पुणे के सैनिक अस्पताल में भर्ती किया जा रहा था। सोमवार देर रात इलाज के दौरान जवान की मृत्यु हो गई थी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रामसहाय पुर लाया गया । आज यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के पिता लल्लू राम दिवाकर ने मुखाग्नि दी।
इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर के विधायक लाल बहादुर के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक पत्रकारों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा । दोपहर बाद शहीद जवान को सैनिकों ने अंतिम सलामी दी गई। अंत्येष्टि स्थल पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की 2 बिस्सा भूमि आरक्षित की गई ।अंत्येष्टि स्थल पर भारत माता की जय के नारे से गुंज गया , नम आंखों से लोगों नरेंद्र दिवाकर अमर रहे के नारे लगते रहे।