लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है। राज्य के 14 जिलों में अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान 28 नए मरीजों मिले हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में कहा कि कोविड के खिलाफ अब तज की लड़ाई में टीके की महत्ता स्वयं सिद्ध है। इसके दृष्टिगत, प्रदेशवासियों को टीका-कवर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। इस महीने लगभग एक करोड़ 60 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है। उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने अब तक छह करोड़ 42 लाख 36 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। सेकेंड डोज के लिए विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।ख्य मंत्री योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पीकू और नीकू की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो। उत्तर प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 56 हजार 524 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है। ख्यमंत्री ने कहा कि यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post