नई दिल्ली । सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक यूजर्स को वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देता है। फेसबुक ने अभी तक इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है। इसके लिए कई लोग थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेते हैं। लेकिन बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ब्राउजर की मदद से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करना मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपकी पसंदीदा वीडियो आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी। फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऐसे तो कई ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप वीडियो को अपने फोन में दिए गए किसी भी इनबिल्ट ब्राउजर या क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक ऐप फोन में ओपन करना होगा। इसके बाद आप उस वीडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। यहां पर आपको थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे। आपको स्कॉल करके कॉपी लिंक के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको फोन के ब्राउजर को ओपन करना है। अगर आप आईओएस यूजर है तो आपको फायरफाक्स ब्राउजर ओपन करना होगा। एंड्रॉयड में आप किसी भी ब्राउजर को ओपन कर सकते हैं। यहां पर आपको यूआरएल में कॉपी किए लिंक को पेस्ट करना है। फिर आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा। आपको सेलेक्ट करना होगा आप वीडियो को नॉर्मल क्वालिटी या हाई-क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं। क्वालिटी सेलेक्ट हो जाने का बाद आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा। एक बार वीडियो डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे ऑफलाइन देख सकते हैं या शेयर भी कर सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post