प्रयागराज ।टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय हॉकी टीम की दो सदस्याओं गुरजीत कौर और निशा वारसी का प्रयागराज आगमन पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया ।रेल गॉंव कॉलोनी के मुख्य द्वार से गुरजीत और सुश्री निशा को सजी-धजी ओपेन जिप्सी में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय तक लाया गया और मार्ग में आरपीएफ बैंड उनके वाहन के आगे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा धुन बजाते हुए चल रहा था।उनके साथ उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी और खिलाड़ी भी शामिल थे और लोगों ने रास्ते में उन पर गुलाब की पंखुडयां बरसाकर उनका सम्मान किया।इस स्वागत यात्रा की शुरुआत रेलगॉव कॉलोनी के गेट से हुई जहां मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शर्मा एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया इस स्वागत यात्रा को शुभारंभ किया। उत्तर मध्य रेलवे हॉकी कोच पुष्पा श्रीवास्तव भी मार्ग में ओलंपियन खिलाड़्यों के साथ जिप्सी पर थीं।मुख्यालय पहुंचने पर खिलाड॰ियों का स्वागत उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष शरद मेहता ने किया। मेहता खिलाडयों को कांफ्रेंस हॉल तक ले गए जहां सम्मान समारोह आयोजित हो रहा था।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार ने गुरजीत और निशा को शॉल, गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि गुरजीत और निशा सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। महाप्रबंधक महोदय ने आगे कहा कि उत्तर मध्य रेलवे अपने खिलाड॰ियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा ताकि भविष्य में और अधिक गुरजीत और निशा देश के लिए सम्मान ला सकें। उप मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने दोनों खिलाडयों का संक्षिप्त परिचय दिया और उनके संघर्ष की कहानी और ओलंपिक तक की यात्रा के बारे बताया।अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष शरद मेहता ने कहा कि यह उत्तर मध्य रेलवे के लिए गर्व का क्षण है और हम भविष्य में इस तरह के और अधिक गौरवपूर्ण क्षणों को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने यह भी साझा किया कि अधिकारी संवर्ग में दोनों खिलाडयों की पदोन्नति की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।ओलंपिक में भारतीय टीम के हॉकी मैचों के कुछ यादगार पलों को संकलित करते हुए २.५ मिनट की एक छोटी क्लिपिंग भी चलाई गई, जिसने सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।गुरजीत और निशा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के गर्मजोशी से स्वागत की कभी उम्मीद नहीं थी और उन्होंने इस सम्मान और सहयोग के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।औपचारिक समारोह का समापन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे की पुरुष और महिला हॉकी टीम के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य खिलाड़ी भी उपस्थित रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post