नयी दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने कहा है कि सरकार का संकल्प है कि देश की आज़ादी के 100 वर्ष पूरा होने तक देश की सभी समस्याओं का समाधान हो ।भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को यहाँ भाजपा की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि देश भर में आयोजित हो रही इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी केंद्रीय मंत्री जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।उन्होंने कहा कि देश को खुशहाल बनाने के सरकार के संकल्प को पूरा करने में जनता की भागीदारी ज़रूरी है, यही वजह है कि श्री मोदी ने आज़ादी के 75 वें वर्ष के मौके पर लाल किले से दिए भाषण में ‘ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास’ का नारा दिया है।श्रीमती लेखी ने कहा कि सरकार विशेष तौर पर गरीबों के हितों से जुड़े एक के बाद एक निर्णायक कदम उठा रही है।उल्लेखनीय है कि आज से भाजपा ने देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नए और पदोन्नत किये गए 39 मंत्री देश भर के 212 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान करीब 19,567 किलोमीटर से अधिक की यात्रा होगी जो 19 राज्यों में होते हुए करीब 265 जिलों से गुजरेंगी। इस यात्रा के दौरान 1663 छोटे-बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे।पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार एक मंत्री को अपना ज़िला छोड़कर चार ज़िले और अपना लोकसभा क्षेत्र छोड़कर तीन लोकसभा क्षेत्रों में यात्रा करेंगे करने होंगे। कुछ मंत्री सात दिन और कुछ मंत्री तीन दिन यात्रा करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत कोरोना टीकाकरण केंद्रों से की गयी है। यात्रा के दौरान मंत्री प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र पर जाएंगे। साथ ही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन गैस के चूल्हे देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री उदय योजना के अंतर्गत अनधिकृत कॉलोनियों में लाभार्थियों को रजिस्ट्री दी जाएगी। ये यात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मंदिर, गुरुद्वारा, वाल्मीकि मंदिरों से होती हुई शाम को जनसभा में बदल जाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post