लखनऊ। उप्र में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है। राज्य में बीते 24 घण्टे में सिर्फ 17 नए मामले आये हैं। सूबे में कोविड के एक्टिव मामले भी घटकर 419 रह गये हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश मंे कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 419 है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, सन्तकबीरनगर तथा शामली में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,89,744 कोरोना टेस्ट किये गए। अब तक राज्य में 06 करोड़ 92 लाख 84 हजार 717 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में कोविड वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले चुके सभी लोग समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि अब तक प्रदेश में 05 करोड़ 74 लाख 39 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post