नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराऊंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल शुरु होने पर घंटी बजाई। इस मैदान पर मैच शुरू होने से पहले घंटी बजाने की परंपरा रही है। प्रतिष्ठित क्रिकेटरों को यह अवसर दिया जाता है। वहीं भारतीय महिला टीम के ट्विटर हैंडल से भी लिखा गया था कि इंग्लैंड और भारतीय पुरुष टीम के बीच जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल से पहले दीप्ति घंटी बजाएंगी। दीप्ति ने 61 एकदिवसीय मैचों में 37।58 की औसत से 1541 रन बनाने के अलावा और 68 विकेट भी लिए हैं। 54 टी-20 मैचों में उन्होंने 20.43 की औसत से 470 रन बनाए और 56 विकेट भी लिए हैं।
- गाँव की यादों को ज़िंदा कर रहा है मुन्ना दुबे द्वारा गाया रैप सॉन्ग बचपन
- अजय देवगन के पुराने एक्शन थ्रिलर अवतार की याद दिला रही है उनकी नाम
- एवोक इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता सम्मेलन का 7वें संस्करण का आयोजन किया
- आईआईएफएल ने ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट में लखनऊ पुलिस को 200 हेलमेट डिस्ट्रीब्यूट किए
- नेटफ्लिक्स के सिकंदर का मुकद्दर के सितारे, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी लखनऊ पहुंचे, फिल्म का प्रीमियर 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर
दीप्ति ने इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और 54 रनों की पारी खेली थी। वह इंग्लैंड में द हंड्रेड खेलने आई हैं। इसी बीच उन्हें क्रिकेट प्रबंधन ने घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एनिड बेकवेल ने घंटी बजाई थी। फिर इंगलैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी यह काम किया।