अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था। यह फिल्म आगामी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब खबर सामने आई है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को जीरो कट के साथ पास कर दिया है। एक सूत्र ने कहा, ” ‘बेल बॉटम’ को बिना किसी कट के पास कर दिया गया है। ऐसा लग रहा था कि CBFC फिल्म के कुछ दृश्यों या डायलॉग में संशोधन के लिए कहेगा, क्योंकि फिल्म एक वास्तविक जीवन के अपहरण की घटना है। यह भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए एक गुप्त ऑपरेशन से संबंधित है।” सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2 घंटे 5 मिनट लंबी होगी। CBFC ने 12 अगस्त को इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट जारी किया था। फिल्म की कहानी 1984 में हुए प्लेन हाईजैक पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।