डेनेर्बी भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने थॉमस डेनेर्बी को भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया है। स्वीडन के 62 वर्षीय डेनर्बी इससे पहले भारतीय अंडर-17 महिला विश्व कप टीम के प्रभारी थे। उन्हें एएफसी एशियाई कप की तैयारी में मदद करने के लिए राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया था। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अगले साल (2022) 20 जनवरी से छह फरवरी तक होगा। डेनर्बी भी कोच बनाये जाने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारतीय कोच के लिए अपने को उपयुक्त मानने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का आभारी हूं। भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार ग्रहण करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’’ गौरतलब है कि पिछले 30 वर्षों में कोच के तौर पर कई राष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके डेनेर्बी ने कहा, ‘‘ एएफसी महिला एशियाई कप के लिए टीम को तैयार करना एक बड़ी चुनौती है।’’ वह स्वीडन और नाइजीरियाई महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे हैं। उनके कार्यका में इन टीमों का प्रदर्शन बेहतर हुआ था। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘ अपने लंबे अनुभव के साथ थॉमस महिला टीम के लिए बेहतर कोच साबित होंगे। वह भारत से परिचित हैं और हम तकनीकी और प्रतिस्पर्धी रूप से अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हैं।’’ वह फरवरी 2022 में एएफसी एशियाई कप समाप्त होने के बाद एक बार फिर से भारतीय अंडर-17 विश्व कप टीम की कमान संभाल लेंगे। तब तक अंडर-17 महिला टीम के कोच की जिम्मेदारी सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस के पास रहेगी।