दुबई । भारत और दुबई के बीच किफायती हवाई यात्रा शुरू शुरू हो गई है। फ्लाईदुबई ने बताया कि भारत के नौ शहरों में दुबई निवासियों के यूएई लौटने की अनुमति दी जा रही है। एयरलाइन ने बताया कि दुबई की ओर से जारी वैध वीजा रखने वाले यूएई निवासी अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, कोझीकोड, मुंबई और तिरुवनंतपुरम से उड़ान भर सकते हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के दूसरे शहरों, नेपाल और श्रीलंका से दुबई की ओर से जारी वीजा रखने वाले यूएई के निवासियों की उड़ान अगली सूचना तक सस्पेंड है। यूएई ने 3 अगस्त को घोषणा की थी कि वह 5 अगस्त से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा में फंसे अपने रेजिडेंट वीजा होल्डर्स को यूएई में प्रवेश करने की अनुमति देगा। घोषणा में कहा गया था कि सिर्फ उन्हीं रेजिडेंट वीजा धारकों को यूएई में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिन्हें यूएई में वैक्सीन लगी होगी और जिनके पास यूएई के अधिकारियों की ओर से जारी वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट होगा।इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों और छात्रों जैसी कुछ श्रेणियों को विशेष छूट दी गई है। फ्लाईदुबई ने बताया कि 5 अगस्त या उसके बाद जारी जीडीआरएफए अप्रूवल के साथ एक वैध दुबई-इश्यूड वीसा वाले यूएई निवासियों को ही दुबई में प्रवेश करने की अनुमति होगी। माना जा रहा है कि फ्लाईदुबई की ओर से सेवा में विस्तार के बाद भारत में फंसे बड़ी संख्या में यूएई निवासियों और कामगारों का सफर आसान हो जाएगा, जो इस रूट पर किराए के बढ़े दामों से परेशान हैं। भारत से यूएई के बीच उड़ानों की शुरुआत के बाद टिकट की बढ़ी हुई कीमतें यात्रियों के लिए नई मुश्किल बन गई है। ट्रैवल एजेंट्स बता रहे हैं कि टिकट के दाम पहले की तुलना में 50 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में लोगों को सफर करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। यही हाल पाकिस्तान में भी है जहां टिकट के दाम करीब-करीब दोगुने हो चुके हैं। फ्लाईदुबई एक बजट एयरलाइन है जिसका किराया अन्य उड़ानों की अपेक्षा काफी कम है।