महान दल के साथ मिल सपा बनायेगी बहुमत की सरकार-अखिलेश यादव

लखनऊ । उप्र विधानसभा चुनाव की आहट अब सुनायी देने लगी है। सूबे की सत्ता में पुर्नवापसी के लिए रणनीति बनाने में जुटी समाजवादी पार्टी ने अब छोटे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करने के लिए हाथ बढ़ाया है। इसी क्रम में महान दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महान दल और समाजवादी पार्टी मिलकर उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले मैं 350 सीट की सरकार बनाने की बात कहता था, लेकिन आपका साथ मिलने के बाद अब मैं 400 सीट जीतने की बात कहता हूं। अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब यूपी में चुनाव आ गया तो दलितों और पिछड़ों को मंत्री बनाकर लॉलीपॉप दिया जा रहा है। बाबा साहेब और गौतम बुद्ध ने जो रास्ता दिखाया उसमें बीजेपी दीवार बनकर खड़ी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बीजेपी में नकली मौर्या हैं, असली मौर्या महान दल के केशव देव मौर्या हैं। हमारी सरकार आई तो केशवदेव मौर्या को सरकार में बड़ा पद मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है। पहले कांग्रेस ने नहीं कराई, अब बीजेपी नहीं करा रही है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनी तो यूपी में जातीय जनगणना कराएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की भाषा और ज्ञान का क्या कहा जाए, किसी संविधान में ठोंक दो भाषा नहीं है। लेकिन वो यूपी को ठोंको नीति से चला रहे हैं।