नयी दिल्ली | लोकसभा में पेगासस, किसानों के मुद्दे और महंगाई को लेकर विपक्ष के सदस्यों का हंगामा गुरुवार को भी जारी रहा, जिसके कारण पीठासीन अधिकारी रमा देवी को सदन की कार्यवाही चौथी बार पांच बजे तक स्थगित करनी पड़ी।श्रीमती रमा देवी ने तीन बार के स्थगन के बाद चार बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की, सदस्य हंगामा करते हुए पहले की तरह सदन के बीचोंबीच आ गये और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने शोर शराबा कर रहे सदस्यों को अपनी सीटों पर जाने को कहा, लेकिन सदस्य हंगामा करते रहे। शोरशराबा तेज होते देख पीठासीन अधिकारी ने पांच मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी।भोजनावकाश के बाद दो बजे भी सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पीठासीन अधिकारी ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित कर दी थी। इससे पहले पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे जैसे ही शुरू की, सदस्यों ने आसन के बीचोंबीच आकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच ही श्री अग्रवाल ने आवश्यक कागजात सदन पटल पर रखवाए और कार्यवाही जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन सदस्य हंगामा और शोर शराबा करते रहे, जिसके कारण उन्हें सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।इससे पहले 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ियों और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को सदन की तरफ़ से बधाई दी। श्री बिरला ने इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया, विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ने उन्हें शांत रहने और सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि देश के महत्वपूर्ण विषयों पर सदन चल रहा है, इसलिए सदस्य अपने स्थान पर जाएँ। सदस्य कड़ी मेहनत करके प्रश्न लगाते हैं, लेकिन अपना सवाल नहीं पूछते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि संसद में कामकाज हो लेकिन सदस्य जिस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं, वह उचित नहीं है। देश का करोड़ों खर्च हो रहा है, फिर भी सदन नहीं चल पा रहा है।श्री बिरला के बार-बार आग्रह करने के बावजूद जब हंगामा नहीं थमा तब उन्होंने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post