उत्तर मध्य रेलवे ने जुलाई में प्रारंभिक माल लदान में दर्ज की ८ फीसदी की वृद्धि

प्रयागराज।माह जुलाई २०२१ में उत्तर मध्य रेलवे के माल लदान में जुलाई २०२० की तुलना में ८ फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। उत्तर मध्य रेलवे की लोडिंग जुलाई २०२० में १.४८ मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गई। अप्रैल से जुलाई २०२० की अवधि में ४.६२ मिलियन टन के मुकाबले वित्तीय वर्ष २०२१-२२ में समान अवधि में संचयी आधार पर उत्तर मध्य रेलवे की लोडिंग ५.८ मिलियन टन रही, जो २४.८९फीसदी की वृद्धि है।दूसरी ओर, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अर्जित राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि में रु ४९५.२४ करोड़ की तुलना में लगभग १७फीसदी की वृद्धि के साथ रु. ५७९.०२ करोड़ हो गया।जुलाई माह में जिन प्रमुख मदों की लदान में वृद्धि हुई है उनमें सीमेंट, उर्वरक, गिट्टी, खाद्यान्न और डीओसी आदि प्रमुख हैं। हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आईसीडी दादरी से सीमेंट का लदान भी प्रारंभ किया गयाहै।विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से सक्रिय विपणन प्रयासों और विभिन्न माल शेड में किए गए बुनियादी ढांचे में सुधार के परिणामस्वरूप, उत्तर मध्य रेलवे अधिक यातायात को रेल की ओर आकर्षित करने में सक्षम हो सकी है।सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक को संबोधित करते हुए, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने लोडिंग प्रदर्शन पर चर्चा की और कहा कि उत्तर मध्य रेलवे में इस प्रदर्शन से अधिक करने क्षमता है और इस अतिरिक्त क्षमता का दोहन किया जाना चाहिये।  कुमार ने आगे कहा कि पिछले छह महीनों के लोडिंग प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाना चाहिए और इस प्रकार प्राप्त मासिक औसत आंकड़ों को से आगे बढ़ने के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।