अध्यक्षा उमरे महिला कल्याण संगठन ने बढ़ाया महिला हाकी टीम का उत्साह

प्रयागराज।भारतीय महिला हाकी टीम पहली बार ओलम्पिक खेलो के सेमी फाइनल में पहुंची। भारतीय महिला हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे, महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार एवं अन्य सदस्याओं ने प्रसन्नता जाहिर की। इसी क्रम में महिला हाकी टीम की कल होने वाले सेमी फाइनल मैच के लिये उत्साहवर्धन एवं शुभकामना देने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई।उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार ने इस अवसर पर कहा, ‘गुरजीत महिलाओं और नवोदित महिला खिलाडयों के लिए एक प्रेरणा हैं। हम भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हैं।’ उन्होने आगे यह भी कहा कि महिला शक्ति आज हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं, महिला शक्ति ने अपनी लगन और कठोर परिश्रम से हर मुकाम को प्राप्त किया है।श्रीमती पूनम कुमार ने नवोदित महिला खिलाड़ियों को गुरजीत कौर को एक प्रेरणा स्वरूप मान अपना लक्ष्य बनाने और उसे हासिल करने कि बात कही। अंत में उन्होने फिर से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन पर उपस्थित उत्तर मध्य रेलवे हाकी टीम की खिलाड़ियों के मुलाकात की एवं उनको भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल श्रीमती अंजली अग्रवाल एवं उत्तर मध्य रेलवे, महिला कल्याण संगठन की सदस्या श्रीमती तरू शर्मा आदि उपस्थित रहीं।