चेन्नई | राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तमिलनाडु के पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर बाद यहां पहुंचे।नयी दिल्ली से वायु सेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे श्री कोविंद की हवाई अड्डे पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु, सांसद, तीनों सेना प्रमुखों के प्रतिनिधि,मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने अगवानी की।संक्षिप्त स्वागत समारोह के बाद श्री कोविंद दोपहर के भोजन के लिए राजभवन रवाना हो गये।श्री कोविंद पांच बजे तमिलनाडु विधानमंडल के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और विधान सभा परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण करेंगे। करीब घंटा भर के इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद श्री कोविंद रात्रि विश्राम के लिए राजभवन रवाना हो जायेंगे।राष्ट्रपति मंगलवार को नीलगिरी जिले के सुलूर एयरफील्ड के लिए रवाना होंगे जहां वह हेलिकॉप्टर से ऊटी स्थित राजभवन पहुंचेंगे। चार अगस्त को वह वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।श्री कोविंद के पांच अगस्त को प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऊटी के कुछ प्रसिद्ध स्थलों के भ्रमण की संभावना है। वह छह अगस्त को चेन्नई के रास्ते नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे।पुलिस सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कमांडो बलों सहित 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं।आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूरे राज्य में पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और हवाई अड्डे पर आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post