लंदन । अंतरिक्ष को लेकर तमाम जिज्ञासाओं में जीवन की तलाश जारी है पर पृथ्वी को छोड़कर कहीं जीवन है या नहीं, इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिला है लेकिन एक यूएफओ विशेषज्ञ के मुताबिक अगर एलियन धरती पर हमला करते हैं तो इंसान उनके सामने टिक नहीं पाएंगे। उनके मुताबिक वे धरती को तबाह कर देंगे क्योंकि उनके हथियार हमसे कहीं ज्यादा अडवांस्ड होंगे। सिर्फ अडवांस्ड नहीं, उनकी तकनीक हमारे लिए किसी जादू की तरह होगी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के लिए यूएफओएस (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स) की जांच करने वाले निक पोप के मुताबिक एलियंस के हथियारों की तकनीक हमसे अरबों साल अडवांस्ड होगी। उनके मुताबिक साइंस-फिक्शन फिल्मों में भले ही दिखाया जाता है कि इंसानों के आगे अजीब से दिखने वाले एलिंयस कमजोर पड़ जाते हैं लेकिन असल में उनके हथियार हमारे लिए जादू जैसे होंगे।पोप का कहना है कि अगर यह सोचा जाता है कि एलियंस के हमले के बाद अचानक हम जवाब देने के लिए कोई तरीका खोज लेंगे, तो यह गलत है। उनका कहना है, ‘ब्रह्मांड 14 अरब साल पुराना है और ऐसी सभ्यताएं हो सकती हैं जो हमसे एक अरब साल पुरानी हों। हम तकनीक के मामले में 200-300 साल में घोड़ों और बग्घियों के इस्तेमाल से लेकर जहाजों से महासागर पार करते हुए आज स्टेल्थ फाइटर और स्पेस प्रोब और स्मार्टफोन पर आ गए हैं। ऐसे में हमसे अरबों साल आगे चल रही सभ्यता कितनी ज्यादा अडवांस्ड होगी?’ पोप का कहना है कि ऐसा मुश्किल है कि हमसे सिर्फ 20-30 साल अडवांस्ड सभ्यता यहां तक पहुंचे। वे कम से कम लाखों या अरबों साल तक आगे हो सकते हैं और उनकी तकनीक हमें जादू लगेगी। उनका कहना है कि हमारे पास स्पेस प्रोग्राम हैं लेकिन सूरज के अलावा सबसे करीबी सितारे तक जाने में भी हमें 75 हजार साल लग जाएंगे। ऐसे में कोई हम तक आएगा तो उसकी टेक्नॉलजी इतनी अडवांस्ड होगी कि उसने इंटरस्टेलर ट्रैवल तैयार कर लिया होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post