जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि अगले माह शुरु हो रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से शुरु हो रही यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की पहली सीरीज है। स्टेन ने कहा कि इंग्लैंड की पिचों को देखकर तेज गेंदबाजों को ज्यादा अहम माना जा सकता है पर यह नहीं भूलना चाहिये कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें स्पिनरों को खेलने में सहज नहीं रहती हैं। इस का फायदा अश्विन को मिलेगा और वह भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड साबित होंगे। स्टेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड की पिचों को देखकर हम तेज गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं जबकि अश्विन भारत की सफलता का आधार बन सकते हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में स्पिनर अंतर पैदा करेंगे।’ अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में भी दिख रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अश्विन ने सरे के लिए काउंटी मैच खेला जिसमें उन्होंने समरसेट के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। अश्विन ने केवल 27 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अश्विन की शानदार गेंदबाजी के कारण ही समरसेट की दूसरी पारी महज 69 रनों पर सिमट गई थी। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अश्विन के नाम 413 टेस्ट विकेट हैं और वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं, इसलिए इंग्लैंड कभी इस गेंदबाज को हल्के में नहीं लेगा! स्टेन ने इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की। स्टेन ने कहा कि जिस तरह की गेंदबाजी सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में की थी उसे देख लग गया था कि वो लंबे समय तक चलेंगे। स्टेन ने सिराज एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला है। स्टेन ने कहा, सिराज के अंदर एक अलग आक्रामकता है, वो बल्लेबाज को गेंद खेलने को मजबूर करते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post