प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की अतिमहत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक जिला संयोजक मो० जावेद की अध्यक्षता में की गई जिसका संचालन जिला महामंत्री देवराज ने किया जिसमें प्रदेश संरक्षक डा० हरि प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल माध्यमिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन स्थानांतरण को बेहद शर्मनाक तरीके से जटिल, अपारदर्शी, और भ्रष्टाचार युक्त बनाया जा रहा है शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारी प्रदेश के प्रबुद्ध वर्ग को परेशान कर रहे हैं मूर्ख बना रहे हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद कई बार नियमों में बदलाव कर के इस प्रक्रिया को पूरा कराने में अधिकारियों और विभाग की नियत साफ़ नहीं दिखती है।प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी ने बताया कि आवेदन के लिए बहुत ही कम समय देने के साथ रोज नियम बदले रहे हैं और अभ्यथियों को समय तक नहीं दिया गया कि उन बदलावों के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण कर सकें और अब अनापत्ति प्रमाणपत्र (ध्ण्) के नाम पर निदेशक स्तर से आवेदन रिजेक्ट किया जा रहा है जो अन्यंत दुभाग्यपूर्ण है।जब प्रबंधन तंत्र के द्वारा आवेदन स्वीकृत और अग्रसारित है तो ऐसी स्थिति में ध्ण् के नाम पर स्थानांतरण निरस्त करने के फैसले का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) विरोध करता है।जिला संयोजक मो० जावेद ने सभी शिक्षकों को अवगत कराया कि इस आशय का शिकायत- पत्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा के द्वारा अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा और उप मुख्यमंत्री को भेजा गया है इस निवेदन के साथ कि इस विसंगति को दूर करते हुए कई वर्षो से स्थानांतरण की राह देख रहे शिक्षकों के साथ न्याय किया जाय वरना माध्यमिक शिक्षक सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।कार्यक्रम में सुरेश पासी,सुधाकर ज्ञानार्थी सुधीर गुप्ता,राकेश यादव,हरि शंकर, नरेन्द्र सिंह, अरुण कुमार,श्याम शंकर यादव,मिथिलेश मौर्यराजबहादुर पाल,विनोद यादव,रामराज, ,डॉ लवकुश सिंह,कृष्णकुमार,विजय सिंह महेंद्र प्रताप,तेजप्रताप सिंह, साहबलाल पटेल,महेंद्र सिंह, रवि शंकर, लाल मणि यादव, रामराज, के०के० यादव, राधेश विकास,नन्दलाल यादव, अनिल भारती, रंजीत प्रसाद, चंद्र शेखर सिंह, डॉ विजयराज, विपिन यादव सहित सैकड़ों शिक्षक ऑनलाइन बैठक में शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post