यूपी में नहीं लगेगा बिजली का झटका, नहीं होगी दरों में वृद्धि

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। उप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है। आयोग ने बिजली की दरें यथावत रखीं हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी इसके संकेत दे दिए थे। प्रदेश की पांच बिजली कंपनी मध्यांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं केस्को ने वर्ष 2021-22 के लिए दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्कता टैरिफ प्रस्ताव सहित स्लैब परिवर्तन पर विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन आरपी सिंह के साथ सदस्यगण केके शर्मा व वीके श्रीवास्तव की पूर्ण पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुये यह आदेश जारी कर दिया है कि इस वर्ष बिजली दरों में कोई भी बदलाव नही किया जायेगा वर्तमान लागू टैरिफ ही आगे लागू रहेगी। वहीं उपभोक्ता परिषद की लड़ाई भी रंग लाई। आयोग ने बिजली कम्पनियों के स्लैब परिवर्तन व रेगुलेटरी असेट को पूर्णता अस्वीकार करते हुये खारिज कर दिया।