मौसम विभाग ने यूपी के 19 जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

लखनऊ | उप्र में मानसून के बादलों ने अब पूरी तरह डेरा जमा लिया है। सूबे के 12 जिलों में भारी बारिश का क्रम जारी है। मंगलवार रात से बारिश होने के चलते कई जिलों में सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद जैसे जिलों में भी रुक-रुककर बूंदा-बांदी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी के मुताबिक अगले तीन दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। अभी तक कानपुर में 36 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, कासगंज, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बरसात की संभावना जताई है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने की संभावना है।